हजारीबाग - श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर हजारीबाग यूथ विंग द्वारा बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। अलसुबह से रिमझिम बारिश हो रही थी, लेकिन शिवभक्तों की श्रद्धा और सेवा भाव में कोई कमी नहीं आई। सुबह ठीक 6:30 बजे से हजारीबाग यूथ विंग के सदस्यों ने मंदिर आने वाले भक्तों के बीच दूध, बेलपत्र और पूजन सामग्री का वितरण शुरू किया। बारिश की बूँदों के बीच जहां भक्त कतारबद्ध होकर शिव आराधना में लीन रहे, वहीं संस्था के सदस्यों ने भी पूरी निष्ठा के साथ सेवा कार्य को निभाया।
लगातार हो रही तेज बारिश के बावजूद श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे और हर हर महादेव के जयकारों के बीच पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। मंदिर परिसर में हर तरफ शिवभक्ति की गूंज के साथ-साथ सेवा का समर्पण भी नजर आया। भक्तों की आस्था को देखते हुए संस्था के सदस्यों ने बिना किसी व्यवधान के पूजन सामग्री का वितरण जारी रखा। इस विशेष अवसर पर करीब 31 लीटर दूध का वितरण किया गया। संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग हर वर्ष श्रावण मास में सेवा का कार्य करती है, लेकिन इस बार की सोमवारी कुछ विशेष रही। बारिश की बूँदों ने भक्ति को और अधिक भावुक बना दिया और हम सभी के लिए यह अवसर केवल सेवा नहीं, बल्कि भोलेनाथ के चरणों में समर्पण का प्रतीक रहा। वहीं संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि जब आस्था इतनी मजबूत हो कि तेज बारिश भी उसे रोक न सके, तो सेवा करने वालों के लिए पीछे हटना कोई विकल्प नहीं होता। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में शिवभक्तों की सेवा करना हम सभी का सौभाग्य है और यह सिलसिला अगले सोमवारी को जारी रहेगा। उन्होंने सभी सेवा में लगे सदस्यों की सराहना करते हुए इसे सामूहिक संकल्प का परिणाम बताया। इस सेवा कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी और सदस्य पूरी श्रद्धा, अनुशासन और समर्पण के साथ उपस्थित रहे। बूँदों की नमी में भक्ति की तपिश और सेवा की ऊर्जा ने इस सोमवारी को एक यादगार क्षण में बदल दिया। मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, संस्था के मार्गदर्शक जय प्रकाश खण्डेलवाल,डॉक्टर बी वेंकटेश,कार्यकारिणी सदस्य कैलाश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहें।