सदर प्रखण्ड में नमो फुटबॉल टुर्नामेंट -2025 का आगाज एवं बेहतर संचालन हेतु समीक्षात्मक व महत्वपूर्ण बैठक हुआ संपन्न, संचालन समिति के अध्यक्ष जीतू यादव, सचिव जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष शैलेश पासवान एवं मीडिया प्रभारी विजय यादव बने

22 अगस्त को ओरिया फुटबॉल मैदान में टुर्नामेंट का होगा भव्य शुभारंभ, पूर्व विधायक प्रतिनिधि स्व. बिजय कुमार की स्मृतियों को मिलेगी सम्मान, फुटबॉल प्रेमियों का उमडेगा जनसैलाब, पारंपरिक रूप से मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल एवं सहित कई गणमान्य लोगों का ढोल, नगाड़ा, ताशा एवं संस्कृतिक नृत्य के साथ होगा स्वागत।

झंडोत्तोलन, मार्च पास्ट, मशाल प्रज्ज्वलित, संस्कृतिक कार्यक्रम व बालिकाओं के उद्घाटन मैच के साथ अतिथियों के द्वारा फूटबाॅल पर किक मारकर विधिवत रूप होगा शुभारंभ।


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित नमो फूटबाॅल टूर्नामेंट- 2025 का सदर प्रखण्ड में आयोजन एवं बेहतर संचालन को लेकर ओरिया दुर्गा मंडप समीप स्थित मुख्य मंच पर रविवार को समीक्षात्मक व महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भुतपूर्व मुखिया दिलीप पासवान एवं संचालन समाजिक सक्रिय कार्यकर्ता प्रमोद पासवान ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रंधीर पाण्डेय, सदर पूर्वी मंडल अध्यक्ष कृष्णा मेहता, भाजपा के वरीष्ठ कार्यकर्ता दमोदर प्रसाद एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव की गरिमामयी उपस्थिति में सफलपूर्वक संपन्न हुआ। समीक्षात्मक बैठक में टुर्नामेंट का आगाज एवं बेहतर संचालन को लेकर हरेक पहलुओं व गतिविधियों पर विशेष चर्चा व परिचर्चा हुई। पूर्व निर्धारित पूर्व विधायक प्रतिनिधि सह पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष स्व. बिजय कुमार के सम्मान में इस वर्ष ओरिया फुटबॉल मैदान में आयोजन कर उनकी गौरवशाली स्मृतियाँ एवं समाज के प्रति अमुल्य एवं अविस्मरणीय योगदान को सम्मान देने की बात कही। टुर्नामेंट का आयोजन 22 अगस्त को ओरिया फुटबॉल मैदान में भव्य शुभारंभ करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर ओरिया फुटबॉल मैदान में फुटबॉल प्रेमियों का जनसैलाब उमडेगा। पारंपरिक रूप से मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल एवं सहित कई गणमान्य लोगों का नगाड़ा एवं आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत किया जायेगा। इस दौरान झंडोत्तोलन, मार्च पास्ट, मशाल प्रज्ज्वलित, संस्कृतिक कार्यक्रम व बालिकाओं के उद्घाटन मैच के साथ अतिथियों के द्वारा फूटबाॅल पर किक मारकर विधिवत रूप भव्य शुभारंभ होगा।

टूर्नामेंट के बेहतर संचालन को लेकर सर्वसम्मति से संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष जीतू यादव, उपाध्यक्ष राहुल ठाकुर, राजदीप कुमार, सचिव जितेंद्र कुमार, उपसचिव निरंजन यादव, हरीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष शैलेश पासवान, उपकोषाध्यक्ष टिंकू कुमार, मीडिया प्रभारी विजय यादव, मैदान व्यवस्थापक अभय पासवान, गिरजा पासवान, प्रमोद पासवान, विनय यादव, अबोध राम, गणपत राम, शैलेंद्र यादव, परमेश्वर गोप, कमलेश पासवान, कौलेश्वर साव, रंजीत यादव, बबलू कुमार, नवीन कुमार, संरक्षक दिलीप पासवान, दमोदर प्रसाद, रंधीर पाण्डे, कृष्णा मेहता, शिवपाल यादव, गौतम वर्मा, प्रकाश यादव, मनोज गुप्ता, जुगल यादव, अजय राम, लखपति, कार्यकारिणी सदस्य गोविन्द यादव, अंशु गुप्ता, कौलेश्वर यादव उर्फ काली, रितेश यादव उर्फ छोटी, अमित कुमार, बिट्टू कुमार, सुजीत कुमार, विवेक यादव उर्फ बिक्की, आर्यन, आशीष कुमार, पूरन कुमार, जगदेव कुमार, दीपू कुमार, बिकू कुमार एवं नवयुवक के सभी वर्तमान व भुतपूर्व खिलाड़ी, जितेंद्र साहू, नरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू, संतोष गुप्ता, बिनोद कुमार, गौतम गोप, मोहन कुमार, महेंद्र राम बिहारी एवं भाजपा सदर मंडल के सभी वर्तमान एवं भूतपूर्व पदाधिकारी एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं को बनाया गया।