ओरिया के प्रेमचंद कुमार ने जेपीएससी में लहराया परचम, हासिल की 165वीं रैंक, शिक्षा के क्षेत्र में देंगे योगदान, कहा कि कठिन मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन ही सफलता की असली कुंजी है, अगर लक्ष्य स्पष्ट हो, तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती


झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत ओरिया गांव निवासी  रमेश्वर साव के सुपुत्र प्रेमचंद कुमार ने 165वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। प्रेमचंद की इस सफलता से गांव सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। प्रेमचंद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव ओरिया में ही प्राप्त की। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अथक परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। वे चानक्या आईएएस एकेडमी, हजारीबाग से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, जहां संस्थान के निदेशक विनय मिश्रा एवं जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने उन्हें इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। माॅक इंटरव्यू की तैयारी उन्होंने केंद्र के प्रमुख मोहन कुमार के मार्गदर्शन में की, जिससे उन्हें साक्षात्कार में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन का अवसर मिला।

जेपीएससी परीक्षा में मिली इस सफलता के पश्चात अब प्रेमचंद कुमार झारखंड की शिक्षा सेवा में अपना योगदान देंगे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों एवं संस्थान को देते हुए कहा कि कठिन मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन ही सफलता की असली कुंजी है। अगर लक्ष्य स्पष्ट हो, तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती। प्रेमचंद की सफलता की खबर फैलते ही बधाइयों का तांता लग गया। परिवार और रिश्तेदारों के साथ-साथ स्थानीय समाजसेवियों और शिक्षकों ने भी उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रेमचंद वर्तमान में दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं। दिल्ली में प्रशासन सेवा में कार्यरत होने बावजूद उन्होंने अथक परिश्रम और दृढ़ संकल्प से यह उपलब्धि हासिल किया है।