पंचायत भेलवारा के आंगनबाड़ी सेविका के रूप में कल्पना कुमारी हुई चयन


सदर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत भेलवारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सीडीपीओ के प्रभारी की उपस्थिति में आंगनबाड़ी सेविका का नियुक्त हेतु आम सभा की गई। योग्यता एवं प्रमाण पत्र के आधार पर चयन प्रक्रिया कराया गया। जिसमें कल्पना कुमारी को आंगनबाड़ी सेविका के रूप में चयन किया गया। आम सभा शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक चयन की प्रक्रिया संपन्न हुआ। इसमें कुल नो सदस्य आंगनबाड़ी सेविका उम्मीदवारी पेश किया था। कागजी प्रक्रिया के बाद आंगनबाड़ी सेविका कल्पना कुमारी चयन हुई। पंचायत भेलवारा मुखिया सुरेश कुमार दास, पंचायत समिति सदस्य संगीता देवी, वार्ड सदस्य राजेश कुमार दास, मोहम्मद मजहर एवं बिंदु देवी सहित पंचायत के प्रमुख लोगों ने नव चयनित आंगनबाड़ी सेविका कल्पना कुमारी को बहुत- बहुत बधाई एवं उज्जवल कार्यकाल की कामना की।