
हजारीबाग की पूर्व उपायुक्त एवं वर्तमान में नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग की निदेशक नैंसी सहाय से हजारीबाग यूथ विंग के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनके रांची स्थित कार्यालय कक्ष में फूलों का गुलदस्ता भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात की प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव रितेश खंडेलवाल एवं उपाध्यक्ष विकास तिवारी शामिल थे। यह भेंट मुख्य रूप से हजारीबाग जिले के सामाजिक, शैक्षणिक और समग्र विकास से जुड़े विषयों पर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से की गई थी। भेंट के आरंभ में निदेशक नैंसी सहाय ने आत्मीयता के साथ प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए सबसे पहले पूछा हजारीबाग कैसा है? उन्होंने कहा कि हजारीबाग की वादियां, वहाँ की शांत प्राकृतिक सुंदरता और वहां की जनता का अपनापन उन्हें आज भी विशेष रूप से याद आता है। उन्होंने अपने हजारीबाग कार्यकाल की कई मधुर स्मृतियों को साझा किया और बताया की वहां की कार्यसंस्कृति, जनता का सहयोग और पारदर्शिता उन्हें प्रेरणा देता है। वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने हजारीबाग के कई विकास कार्यों की चर्चा की. साथ ही, हजारीबाग यूथ विंग द्वारा समय-समय पर चलाए जा रहे सामाजिक जागरूकता अभियानों, रक्तदान शिविरों, स्वास्थ्य जांच कार्यक्रमों एवं गरीब तबकों के उत्थान हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी निदेशक को दी गई। श्रीमती सहाय ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ समाज निर्माण में सहभागी होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को नीति निर्माण और स्थानीय समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा की हजारीबाग में उनके कार्यकाल के दौरान जो विकास और पारदर्शिता की मिसाल उन्होंने कायम की, वह आज भी लोगों के दिलों में है। हमने सामाजिक सरोकारों और युवाओं की भूमिका को लेकर सार्थक चर्चा की, उम्मीद है भविष्य में भी उनका मार्गदर्शन हमें प्राप्त होता रहेगा।