केरेडारी के बुंडू में ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर आयोजित


केरेडारी : अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय झारखंड सरकार के निर्देश पर केरेडारी प्रखंड के  ग्राम बुंडू में बीडीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में बुधवार को धरती आबा जनजातीयों ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर का आयोजन किया गया!इस शिविर में पंचायत से सैकड़ो लोगो उपस्थित हुए! इसमे कूल 45 आवेदन प्राप्त किया गया!जिसमें 7 नया राशन कार्ड 5 जॉब कार्ड,8 पेंशन स्वीकृत किया गया!वही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 40 लोगो को सिकल सेल अनीमिया का जांच किया गया!5 नया आधार कार्ड,और 4 केसीसी आवेदन का स्वीकृत किया गया!इस अवसर बीडीओ ने कहा कि इस माध्यम से गांव की समस्याओं का निदान किया जायेगा! मौके पर बीडीओ विवेक कुमार, बीपीओ सुमन कुमार,बीएओ अनुज कुमार,एमओ रवि राजा,कल्याण पदाधिकारी प्रशांत कुमार,मुखिया तुलसी तुरी,पंसस रंजीत कुमार,के अलावा नारायण  कुमार,साव,मोहन महतो समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे!