केरेडारी : स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा सुनने में अच्छा लगता है लेकिन अगर हम बात करें पंचायत हेवई के बिलारी गांव की तो यह कहने में कतई गलत नही होगा कि सड़क में चलना मुश्किल हो गया है! बीच सड़क में बड़े-बड़े ठोकरे लगाकर पानी की जल जमाव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! बच्चे सुबह-सुबह नहा कर स्कूल के लिए उसी रास्ते से गंदे पानी को पार करके अपने स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने को जाते हैं! बता दे की उस सड़क में जितने भी बने घर हैं सभी के घरों में मुखिया के द्वारा पनसोखा का निर्माण भी कराया गया है फिर भी लोग सड़क पर पानी बहाने से बाज नहीं आते हैं! स्कूल के प्रधानाध्यापक मीडिया से बातचीत में बताते है कि इस सड़क में लोग घरों का गंदा पानी भी सड़क में ही बहाते है जिससे स्कूल में आने वाले 500 बच्चों प्रत्येक दिन परेसान रहते है कई बच्चे तो पानी मे ही गिर जाते है , ठोकरे इतनी बड़ी है कि साइकल इससे पार नही होता है , मोटरसैयकल पार करते वक्त लोग डरते है और कार तो पार होती ही नही है!इसी रास्ते से लगभग दर्जनों गांव के लोग अपने प्रखंड मुख्यालय को भी जाते है जिससे आने जाने वाले राहगीर भी कई तरह की टीका टिपणी करते रहते है!
मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दुबे बताते है कि इस सड़क को लेकर कई बार लोगो को समझाया भी गया है और तो और सभी के घरों में पनसोखा का निर्माण भी कराया गया है फिर भी लोग अपना घर का पानी सड़क में बहाने को बंद नही करते है!
