सिलवार स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में ओम आरोहणम् संस्था की संस्थापिका सह भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने मुकुट, वस्त्र एवं श्रृंगार की सामग्री की अर्पित


सदर प्रखण्ड के सिलवार स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में ओम आरोहणम् संस्था की संस्थापिका सह भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने जगन्नाथ धाम पुरी से मंगवाकर भगवान जगन्नाथ को मुकुट, वस्त्र एवं श्रृंगार सहित अन्य सजावट की समाग्री पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान के चरणों में अर्पित की। 27 जून को आयोजित रथ यात्रा मेले की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रांगण में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुई। मंदिर कमेटी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। मेले की व्यवस्था को बेहतर और सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु विस्तृत चर्चा हुई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

ओम आरोहणम् संस्था की संस्थापिका सह भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि धार्मिक कार्य में सहयोग कर पाना मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है। इस प्रकार सहयोग करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है। भविष्य में भी इस प्रकार का सहयोग करने के तत्पर रहूंगी।