
हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइसेंस एंड होस्पिटल में आयोजित तीन दिवसीय दांतों की इम्प्लांट सर्जरी पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड के विभिन्न हिस्सों से आए अभ्यर्थियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। जहां संवादात्मक व्याख्यान दिया गया। अभ्यर्थियों को मॉडलों पर काम करने का मौका दिया गया एवं प्रत्येक अभ्यर्थी को जीवित रोगियों में व्यक्तिगत रूप से इम्प्लांट सर्जरी करने का अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम प्रोस्थोडोन्टिक्स विभाग के रीडर डॉ दया शंकर के मार्गदर्शन और देखरेख में हुआ। जिसमें मुख्य रूप से हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास, प्राचार्य डाॅ के श्री कृष्ण, उपप्राचार्य डॉ अंकुर भार्गव एवं कार्यक्रम के आयोजक डॉ दया शंकर शामिल रहे। हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने अभ्यर्थियों एवं कार्यक्रम जुटे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया एवं उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही हौसला भी बढाया। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि वर्कशॉप में दांतों की इम्प्लांट सर्जरी की नई तकनीकों को साझा कर शैक्षिक दृष्टिकोण से अभ्यर्थियों को अनुभवात्मक अवसर प्रदान किया गया। हमारा काॅलेज परिवार पर गर्व है शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस प्रकार के आयोजन से छात्रों को नए कौशल सिखने का मौका मिलता है, दंत चिकित्सा के गुणवत्ता को भी बढ़ावा देता है।