केरेडारी : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चट्टी बरियातू पंचायत भवन में 25 जून को मुखिया झरी लाल महतो के अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! उक्त कार्यक्रम में 12 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उतरी भाग जिप सदस्य प्रतिनिधि सह समाजसेवी निरंजन साव उपस्थित होकर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया व उनका उत्साहवर्धन किया! इस मौके पर मुखिया झरी लाल महतो ने कहा कि क्षेत्र के बच्चे विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा शैक्षणिक परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मान समारोह आयोजित कर उनका हौसला अफजाई किया गया! ताकि क्षेत्र के बच्चे देश में अपना अपने अभिभावक क्षेत्र का नाम रौशन कर सके! मौके पर कई जन प्रतिनिधि अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे!