कर्णपुरा कोल माइनिंग संवेदक संघ की बैठक रोजगार को पर चर्च


केरेडारी : कर्णपुरा कोल माइनिंग संवेदक संघ की मासिक समीक्षात्मक में बैठक में रोजगार को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा किया गया!  यह बैठक ढेंगा कॉलोनी में संघ के अध्यक्ष लीलाधन प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुआ! बैठक के दौरान लीलाधन प्रजापति ने उपस्थित सदस्यों को जानकारी दिया की बीते दिनों परियोजना के महाप्रबंधक एच.ओ.पी के. चंद्रशेखर से मुलाकात करके क्षेत्र से जुड़े संवेदकों के हित में वार्ता किया गया है! यह वार्ता काफी सकारात्मक रही है! जहां संवेदकों को रोजगार से जोड़ने के साथ ही क्षेत्र के समग्र विकास एवं खनन परियोजना से जुड़े प्रभावित विस्थापित परिवारों को भी रोजगार से जोड़ने के मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई! बैठक में मुख्य रूप से संघ के सचिव मुजाहिद खान कोषाध्यक्ष बादल राज मीडिया प्रभारी अजय तिवारी दयानन्द कुमार संजय कुमार आदित्य कुमार संजय कुमार साव प्रवीन कुमार कुशवाहा बिपिन कुमार मेहता हसन सिद्दीकी उमेश कुमार साव एवं मां लक्ष्मी एंटरप्राइजेज, एस के मिश्रा एंड संस, शिवा कंस्ट्रक्शन, फारूकी इंटरप्राइजेज, चांद कलेक्शन, एमडी.एस. कंस्ट्रक्शन, आतिश एंटरप्राइजेज जैसे बड़े संवेदकों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे!