रविवार 22 जून को केरेड़ारी प्रखंड के जोरदाग मध्य विद्यालय के स्थानांतरण के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना में युवा समाजसेवी आंदोलनकारी विकास महतो ने अपने दल बल के साथ समर्थन दिया.
उसने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा की शिक्षा मौलिक अधिकार है इसमें बाधा पहुंचाकर NTPC की खनन परियोजना के MDO रित्विक कम्पनी का खनन करना प्राथमिकता नहीं है.
अगर खनन कार्य हेतू विद्यालय का अधिग्रहण जरूरी है तो विद्यालय का अधिग्रहण कर तोड़ने से पहले दूसरे स्थानपर विद्यालय,मैदान, पेयजल, शौचालय, लाइब्रेरी, वाहन, बौड़री आदि अन्य जरूरी आवश्यकताओं को बनाने के बाद वंहा स्थानांतरण के बाद ही विद्यालय तोडना चाहिए.
क्यूंकि पूर्व के अनुभव से कुछ स्थानों पर विद्यालय तोड़ दिए गए पर कई सालों में नया विद्यालय भवन नहीं बना ऐसे में बच्चो को बड़ी परेशानी हो रही है, शिक्षण कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रही है. ऐसा ही दुर्गति यंहा के छात्र छात्राओं के साथ न हो इसके लिए आपके इस संघर्ष को हम समर्थन देने आए और जबतक नया विद्यालय भवन बनाकर बच्चों को सिफ्ट नहीं किया जाता ये विद्यालय किसी भी किम्मत में नहीं तोड़ने देंगे. वही बच्चों को किसी तरह का क्षति न हो इसलिए 1KM के दूरी खनन, ब्लास्टिंग जैसे कोई कार्य खनन कम्पनी न करें.
वही विकास महतो ने कहा स्थानीय पुलिस प्रशासन युवा अंदोलन कारी साथियों को डराने धमकाने का काम न करें, वो जनता के सेवक है कम्पनीयों का नहीं.
झारखण्ड में शिक्षा को इसलिए नजरअंदाज कर अनिवार्य शिक्षा से वँचित किया जाता है ताकी खनन, जल जंगल जमीन की लूट के खिलाफ कोई सवाल नहीं करें.
वही क़ृषि को घाटे का सौदा बनाके जानबूझकर बर्बाद किया जा रहा है ताकी खेती के कारण जमीन के प्रति ममता नहीं रहे और आसानी से जमीन इन कम्पनीयों को बेच दें ताकी ये भस्मासुर कम्पनीयां खनन कर काला हिरा की लूट कर सके.
इसलिए नया विद्यालय भवन बनने तक इस विद्यालय को न तोड़ने का आदेश न आ जाए या शिक्षा विभाग, खनन कंपनी और ग्रामीणों की बैठक में अमसहमति बनने तक धरना आंदोलन चलता रहेगा.
उसने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की कोयला खनन के लिए बच्चों की शिक्षा को बाधित करना शिक्षा का अधिकार छीनने जैसा है इसलिए मुख्य वक्ता श्री विकास महतो जी ने कहा शिक्षा हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है इसे विकास के नामपर छीनने नहीं देंगे
सभा में जयनरायण महतो, प्रमोद साव,मनु महतो,भवानी महतो, उज्ज्वल साव, राजकुमार, प्रदीप महतो, मोनू कुमार , हीरामन महतो, पंकज महतो , सिकंदर मुंडा, संतोष महतो, सिकंदर महतो, तिलेश्वर साव, संतोष महतो,वर्षा रानी एवं हजारों ग्रामीण उपस्थित हुए...
