यह बैठक बड़कागांव, केरेडारी एवं चुरचू प्रखंड अंतर्गत खनन क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों के अन्यत्र स्थानांतरण से संबंधित जिला समाहरणालय में आयोजित की गई।
विधायक रोशन लाल चौधरी जी ने जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि विद्यालयों के शिफ्टिंग कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता की जनभावनाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य से जुड़ा यह विषय है, अतः सभी निर्णय सोच-समझकर और क्षेत्रीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिए जाने चाहिए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि माइग्रेशन प्रभावित गांवों के बच्चों के लिए जाने वाले स्थान का सर्वे ब्लॉक शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कराया जाए, और जहां जरूरत हो वहां विद्यालय भवन का निर्माण कराया जाए।
बैठक में सांसद महोदय द्वारा हेंदेगिर गांव के विद्यालय भवन में वर्षों से चल रहे पुलिस कैंप पर चिंता जताई गई। उन्होंने बताया कि इससे बच्चों को प्रतिदिन 15 किलोमीटर दूर पतरातू जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है, जो अत्यंत कठिन है। समिति के समक्ष इस भवन को बच्चों के लिए शीघ्र खाली कराने की मांग रखी गई, जिस पर उपायुक्त ने सकारात्मक पहल का भरोसा दिया।
मांडू विधायक तिवारी महतो जी ने अपने क्षेत्र विष्णुगढ़ के सरकारी विद्यालयों में सूखें पेड़ों को सुरक्षा हेतु यथाशीघ्र कटाई कर हटाने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त बैठक में नए विद्यालयों को उच्चीकृत करने, उत्क्रमित मध्य विद्यालयों को हाई स्कूल में अपग्रेड करने तथा नवनिर्मित विद्यालय भवनों में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
जिला प्रशासन सह शिक्षा समिति ने आज की बैठक में निर्णय लिया है कि भविष्य में बिना सहमति और वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना कोई भी विद्यालय नही टुटेगा।
बैठक में हजारीबाग के लोकप्रिय सांसद श्री मनीष जायसवाल मांडू विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री निर्मल महतो और तिवारी महतो बरही विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि ,डीडीसी हजारीबाग, जिला समाहर्ता , जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला शिक्षा अधीक्षक,एनटीपीसी और सीसीएल के अधिकारी गण मौजूद रहे।
