केरेडारी प्रखण्ड के चट्टीबारियातु गांव में शुक्रवार को रथ यात्रा गाजे बाजे के साथ धूम धाम से निकाली गई।साथ ही मेले का आयोजन किया गया।जहाँ डिजनी लैंड आकर्षक का केंद्र बना रहा।मंदिर के मुख्य पुजारी भवानी पाठक ने अहले सुबह से स्थित मंदिर में भगवान जगन्नाथ भाई बलराम ,एवं बहन सुभद्रा की पूजा-अर्चना शुरू किया ।जो देर शाम तक चलता रहा,पूजा अर्चना के सहयोगी सतीश पांडेय ,अमित पाठक एवं अभिमन्यु पाठक शामिल थे।इसके ततपश्चात भगवान जगरनाथ ,भाई बलराम,एवं बहन सुभद्रा को रथ में बैठा कर रथ को खिंचते हुए भगवान के जयकारे के साथ मौसीबाड़ी पगार पहुँचाया गया।जहां पर तीनों भगवान को नौ दिनो के बाद वापस लाया जायेगा।इस रथ यात्रा के अवसर पर मेला लगाया गया ।जहाँ पर विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे।इस रथ यात्रा में समिति के अध्यक्ष सुंदर कुमार गुप्ता, पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव, गुरुचरण साहू,भोला प्रसाद गुप्ता,अभिमन्यु प्रसाद गुप्ता,बिनोद नायक मनोज गुप्ता,मुखिया झरीलाल महतो,राजू गुप्ता, अंकित दुबे,अनिल गुप्ता ,डॉक्टर सचिन गुप्ता,रविन्द्र गुप्ता,समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।