श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी एवं मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अग्रसेन भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी एवं मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में शहर स्थित अग्रसेन भवन में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइसेंस एंड होस्पिटल, संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल एवं श्रीनिवास डायग्नोस्टिक के संयुक्त रूप से मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ प्रवीण श्रीनिवास को स्मृति चिन्ह् भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में सामान्य स्वास्थ्य, दांत, नेत्र, सुगर, क्लोस्ट्रोल एवं रक्त का जांच जरूरतमंदों को मुफ्त प्रदान की गई। कई जरूरतमंद मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। 40 से अधिक लोगों का निशुल्क जांच हुई। मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शिविर के आयोजन में अपना सराहनीय योगदान दिया। मौके पर श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि बुनियादी उपचार जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है। शिविर में डॉ शैली, दीपशिखा, शांति, हर्षिता एवं पीआरओ राज कुमार दास ने अपना योगदान दिया। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी एंव सदस्य कई संख्या में उपस्थित रहे।