पंचायत घोटाले व पत्थर खादान के मुद्दे पर जेएलकेएम प्रतिनिधियों ने विधायक टाईगर जयराम महतो से की मुलाकात


बरकट्ठा से आई बड़ी खबर में जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के नेता क्रांतिकारी महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने हजारीबाग स्थित मनोकामना होटल में झारखंड के उभरते सितारे एवं दुमरी विधायक टाईगर जयराम महतो से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल में पंचायत समिति सदस्य समीम अंसारी, जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष लखन महतो, एवं समाजसेवी शहबाज अंसारी शामिल थे। इन लोगों ने विधायक को शिलाडीह पंचायत के बेला टांड़ में बिना जनसमर्थन के खोले जा रहे पत्थर खादान के गंभीर मुद्दे से अवगत कराया।

इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुखिया द्वारा किए गए ₹1,09,44,000 (एक करोड़ नौ लाख चौवालीस हजार रुपये) के शौचालय घोटाले में अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने पर चिंता व्यक्त की।

प्रतिनिधियों ने शिलाडीह पंचायत की मुख्य सड़क के स्वीकृत होने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू न होने की भी जानकारी विधायक को दी। इन तमाम जनसरोकार से जुड़े मामलों पर विधायक टाईगर जयराम महतो पूरी गंभीरता से चर्चा करते नजर आए और उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में वह स्वयं पत्थर खादान के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।

यह मुलाकात स्थानीय समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों और संगठन की सक्रियता को दर्शाती है।