हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ (एचडीसीए) की आगामी 9 जुलाई 2025 को होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले सोमवार को संघ के अध्यक्ष सह सांसद मनीष जायसवाल ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक खजांची तालाब के पास स्थित संघ से जुड़े अनिल अग्रवाल के आवास पर हुई ।
बैठक में एचडीसीए के सीनियर कोर कमेटी के सदस्य और पदाधिकारी शामिल रहे। जिनमें विकास चौधरी, प्रमोद कुमार, आशीष चौधरी, अनिल अग्रवाल, रणजीत सिंहा और बंटी तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
इस दौरान संघ के अध्यक्ष सह सांसद मनीष जायसवाल ने एजीएम की व्यवस्थाओं से जुड़ी पूरी जानकारी ली और उसे सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कई अहम सुझाव भी दिए। यह बैठक एजीएम की तैयारियों को अंतिम रूप देने और उसे सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।
