हजारीबाग जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन से गुरुवार को उनके एसपी कोठी स्थित कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। सांसद ने पिछले 15 महीनों से जिले में बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए और एसपी से इसमें सुधार की उम्मीद जताई ।
सांसद मनीष जायसवाल ने पिछले चार दिनों के भीतर हुई लगातार चार बड़ी आपराधिक घटनाओं पर विशेष चिंता व्यक्त की। उन्होंने एसपी से कहा कि बीते 22 जून को सांसद आवास से मात्र 100 गज की दूरी पर एक स्वर्ण व्यवसायी के प्रतिष्ठान में सरेआम गोलीबारी हुई थी, जिसकी प्रारंभिक सूचना उन्होंने खुद ही पुलिस कप्तान को दी थी। इसके अलावे 25 जून को केरेडारी में दो सूकर व्यवसायियों को गोली मारना और बड़कागांव के जोराकाट में कई मशीन व वाहनों को जलाकर संवेदकों को आर्थिक क्षति पहुंचाना जैसी घटनाएं क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रही हैं।
सांसद मनीष जायसवाल ने जोर देकर कहा कि इस तरह की घटनाओं से न केवल आमजन भयभीत हैं, बल्कि विकास कार्य भी बाधित हो रहे हैं, क्योंकि संवेदक और व्यवसायी खौफ के माहौल में आ गए हैं। उन्होंने हजारीबाग पुलिस से इन सभी आपराधिक घटनाओं को देखते हुए एक बेहतर रणनीति के तहत कार्य करने का आग्रह किया, ताकि अपराध पर अंकुश लग सके और जिले के लोग भयमुक्त हो सकें।
सांसद मनीष जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन से स्पष्ट शब्दों में कहा कि पिछले करीब 15 महीने से हजारीबाग की पुलिसिंग बिगड़ी हुई है और जनता को उनसे इसे सुधारने की उम्मीद है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर पुलिस बेहतर काम करती है, तो हम जनप्रतिनिधि और हजारीबाग जिले की जनता निश्चित रूप से हरसंभव सहयोग करेंगे। सांसद ने केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के चट्टी पगार ओपी की एक घटना पर चल रही जांच को अपने स्तर से देखने और उस पर यथोचित कार्रवाई करने का भी आग्रह किया ।
इस पर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सांसद जायसवाल को आश्वस्त किया कि विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है और बेहतर पुलिसिंग के लिए कई बदलाव भी किए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इसका सकारात्मक प्रतिफल भी देखने को मिलेगा ।
इस अवसर पर बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, और भाजपा नेता मूलचंद साव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
