हजारीबाग में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यवसायी चिंतित, गंभीर हुए सांसद मनीष जायसवाल ने एसपी से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की


हजारीबाग शहर में अचानक बढ़ी आपराधिक गतिविधियों ने व्यवसायियों और आम जनता की नींद उड़ा दी है। दिनदहाड़े गोलीबारी, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर हमले और अब आपराधिक तत्वों द्वारा व्यापारियों को धमकी दिए जाने की घटनाओं से शहर में दहशत का माहौल है। इन गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने एक सप्ताह में दूसरी बार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन से मुलाकात की और त्वरित कार्रवाई की मांग की ।

सोमवार को सांसद मनीष जायसवाल शहर के स्वर्ण व्यवसायियों के एक समूह के साथ नए समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय सभागार पहुंचे। जहां सांसद जायसवाल ने एसपी अंजनी अंजन से स्पष्ट शब्दों में कहा कि हजारीबाग अपनी अमन और सौहार्दपूर्ण पहचान के लिए जाना जाता है और शहर ने पहले कभी इस तरह के खौफ का माहौल नहीं देखा है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसी गतिविधियों में तेजी आने से न केवल व्यवसायी बल्कि आम नागरिक भी भय के वातावरण में जी रहे हैं ।

सांसद मनीष जायसवाल ने एसपी से तत्काल इन घटनाओं पर अंकुश लगाने, अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने, शहर में सुरक्षा का माहौल स्थापित करने और लोगों को भयमुक्त करने का आग्रह किया।

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सांसद मनीष जायसवाल और उपस्थित व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि पुलिस इन घटनाक्रमों को लेकर गंभीर है और अपनी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिसिंग के तरीके में बदलाव किया जा रहा है और बहुत जल्द शहर में पुलिस की दृश्यता बढ़ेगी, जिससे ऐसे तत्व सहमेंगे और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा सकेगा। एसपी अंजनी अंजन ने व्यवसायियों को बेखौफ होकर अपने प्रतिष्ठान संचालित करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा में तत्पर रहेगी ।

एसपी कार्यालय से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग में इस तरह की आपराधिक गतिविधि पहली बार एक 'ट्रेंड' के रूप में सामने आई है, जिससे व्यावसायिक वर्ग दहशत में है। उन्होंने बताया कि वे इस विरोध के रूप में एसपी से मिलने आए थे और उन्हें पूरा मामला संज्ञान में दिया गया है ताकि वे कार्रवाई कर सकें और व्यापारी वर्ग सुरक्षित महसूस कर सकें। सांसद ने यह भी कहा कि जब तक हजारीबाग शहर पूरी तरह से भयमुक्त नहीं हो जाता, वे इस मामले को उचित प्लेटफॉर्म पर उठाते रहेंगे ।