केरेडारी थाना क्षेत्र अंर्तगत दम्भाबागी सबस्टेशन में रविवार को दोपहर में 33 हजार तार जोड़ने के दौरान करेंट लगने से ग्राम लोचर गांव निवासी सबस्टेशन ऑपरेटर उदय कुमार महतो (उम्र लगभग 32 बर्ष ),पिता बैजनाथ महतो की मौत हो गई।जिसे आक्रोशित परिजन के साथ ग्रामीणों टंडवा केरेडारी मुख्य मार्ग के फोर लाइन मोड़ के पास जाम कर दिया है। परिजन व ग्रामीण मांग है कि करम मोड़ सबस्टेशन ऑपरेटर को गिरफ्तार किया जाय,मृतक के पत्नी की नौकरी व मुआवाज शामिल है।बताया जाता है कि करम मोड़ सबस्टेशन से 33 हजार बिजली का साइड डाउन लेकर दम्भाबागी सब्सटेंसन में ट्रांसफार्मर के पॉल में सिटी पिटी देखने के लिए चढ़ा ।उसी बीच करम मोड़ के ऑपरेटर के द्वारा मोबाइल में फोन किया गया। उदय फोन को किसी कारण से रिसीव नही कर पाया । कुछ मिनट बाद सबस्टेशन ऑपरेटर बिजली का ट्रायल किया और 33 हजार बिजली के पॉल पर चढ़े उदय को करेंट लगने से पॉल पर लटके के लटके रह गया।हो हल्ला करने के बाद अगल बगल के लोग जुटे पर नही बचा पाए।मृतक के पत्नी और माता पिता रो रोकर बुरा हाल है।समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी है।