हजारीबाग - भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हजारीबाग द्वारा गुरुवार को एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की निवर्तमान उपायुक्त नैंसी सहाय को भावभीनी विदाई दी गई। यह समारोह एसपी कोठी स्थित ओल्ड एज होम परिसर में संपन्न हुआ, जहां सोसाइटी के सदस्य,ओल्ड एज होम के बुजुर्ग उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत बुजुर्गों की प्रार्थना से हुई, जिसके पश्चात् नैंसी सहाय को रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गों ने अपनी स्नेहिल भावनाएं व्यक्त करते हुए नैंसी सहाय को दोनों हाथों से आशीर्वाद दिया। यह दृश्य अत्यंत भावुक था, और उपायुक्त स्वयं भी इस आत्मीय विदाई से भावविभोर हो उठीं। इसके बाद श्रीमती सहाय ने सभी बुजुर्गों के बीच नाश्ता पैकेट का वितरण किया। इसके बाद सामूहिक तस्वीर ली गई.नैंसी सहाय ने अपने तीन वर्ष और तीन माह के कार्यकाल में जिला प्रशासन के साथ-साथ भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में सोसाइटी ने सेवा के कई नए आयाम स्थापित किए ओल्ड एज होम का सुदृढ़ीकरण, रक्तदान शिविरों का नियमित आयोजन, आपदा प्रबंधन की तैयारियों को मजबूत करना, जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुँचाना और युवाओं को रेड क्रॉस से जोड़ने का अभियान इन सब प्रयासों में उन्होंने अत्यंत सक्रिय सहभागिता निभाई। भावुक वातावरण में अपने विदाई संबोधन में नैंसी सहाय ने कहा की रेड क्रॉस से जुड़ाव मेरे लिए सिर्फ एक औपचारिक भूमिका नहीं थी, यह मेरे मन की सेवा भावना का विस्तार था। बुजुर्गों की सेवा, आपदा में राहत, रक्तदान अभियान या ज़रूरतमंदों की मदद इन सभी प्रयासों में मुझे हमेशा सहयोग मिला। मैं हजारीबाग के लोगों, रेड क्रॉस की टीम और विशेषकर यहाँ के बुजुर्गों से मिले प्रेम को जीवन भर संजोकर रखूँगी। मैं भविष्य में भी जहाँ रहूँ, मानव सेवा को ही अपना धर्म मानूँगी। इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हजारीबाग के सचिव तनवीर सिंह ने कहा की नैंसी सहाय जी केवल एक प्रशासक नहीं, बल्कि संवेदना और समर्पण की प्रतीक रही हैं। उनका नेतृत्व काल रेड क्रॉस के लिए स्वर्णिम अध्याय की तरह है। उन्होंने संस्था को केवल संचालित ही नहीं किया, बल्कि इसे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचाया। उनके द्वारा स्थापित मानकों को हम आगे भी बनाए रखने का प्रयास करेंगे। इसके पश्चात सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने नैंसी सहाय के कार्यकाल को लेकर संबोधित किया.
मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व सचिव नीरज कुमार, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिन्हा,आनंद देव,मनोज गुप्ता, एन ए चौधरी,राज किशोर प्रसाद,अनुपम सिन्हा,सनत सिन्हा,पवन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहें.