झारखंड के साथ भारतीय लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से
प्रतिभाओं को निखारने एवं उनको बेहतर मंच प्रदान करने के लिए प्रतिष्ठित संस्था तरंग ग्रुप हजारीबाग द्वारा एवं सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद ,युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार वित्तीय सहायता अनुदान के अंतर्गत जिला स्तरीय सात दिवसीय निःशुल्क लोकनृत्य,लोककला,
लोकगीत एवं लोकनाट्य कार्यशाला सह झार उत्सव 2025 आज प्रधान कैफेटेरिया स्थित बैंक्वेट हॉल में बतौर मुख्य अतिथि जिला योजना पदाधिकारी हजारीबाग पंकज तिवारी के साथ राष्ट्रपति पुरुस्कार सम्मानित डॉक्टर सरिता सिंह के साथ सचिव तरंग ग्रुप अमित कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज पुरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। अतिथियों का स्वागत गणेश वंदना से सामिष्ठा डांस एकेडमी की छात्रा अदिति शुक्ला ने किया जिसका निर्देशन रूबी राणा के द्वारा किया गया था। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि हजारीबाग में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें बेहतर मंच और मार्गदर्शन की और इस तरह का कार्यशाला का आयोजन मिल का पत्थर साबित होगी। हम प्रयास करेंगे कि हजारीबाग के कुछ गांव को गोद लेकर कर उसको भी सोहराई के साथ विकसित करें। इस कार्यशाला में लगभग 160 बच्चों को इस कला का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला में सभी प्रशिक्षुओं को झारखंड के अंतराष्ट्रीय कला सोहराई एवं कोहबर के साथ झूमर नृत्य गीत का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। सात दिवसीय कार्यशाला का समापन दिनांक 01 जून को प्रधान कैफेटेरिया में ही प्रस्तावित है जहां कार्यशाला में तैयार पेंटिंग,नृत्य ,गीत एवं नाटक प्रदर्शन किया जाएगा एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में चित्रकला कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षक रुक्मिणी देवी के साथ सहायक प्रशिक्षक संतोष प्रजापति, कृष्णा दांगी लोक नृत्य में सुनील सोनी ,रूबी राणा,लोक गीत में राजू कुमार ,शुभी तनवी एवं लोक नाट्य में दीपक झा के साथ अमित कुशवाहा ,शामिल रहेंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन मनस्वी पाठक ने किया ।जबकि कार्यक्रम के दौरान प्रवीण जायसवाल ,सुबोध सिन्हा,विनीत जैन,उदय कुमार,अपराजिता तिवारी ,आकांशा प्रिया,दीक्षा चौबे,अगस्त्य कुमार ,इंद्रजीत भारती,रिशी सिंह,चंदन कुमार, मानसी सिन्हा,हेमंत मिश्रा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सम्मान आयुषी और आंशिक सिंह के पेड़ बचाओ विषय पर नृत्य नाटिका के माध्यम से हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी सदस्यों के साथ प्रशिक्षकों एवं सदस्यों का विशेष योगदान रहा।